January 4, 2025

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेक्टर 12 में किया गया पौधारोपण

Faridabad/Alive News: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर टाउन पार्क सेक्टर 12 के अंदर पौधा रोपण करा गया जिसमें बहुत से महानुभावों ने पौधारोपण करके पार्क को नया हरियाली रूप दिया आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने टाउन पार्क के अन्दर आए लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की और कुछ पोस्टरों के माध्यम से नशे को छोड़ दो और ज़िंदगी को नया मोड़ दो जैसे संदेशों से कुछ नारे लगाए गए।

आज के जीवन में लोग नशे की तरफ़ बढ़ते ही जा रहे हैं हमारा देश चाहें हर गांव हर शहर का नौजवान नशे की लत में डूबता जा रहा है हमें जो शिक्षा विद्यालयों , कॉलेजों में मिलती है कि हमें नशे से दूर रहना नशे के कारण बहुत सी ख़तरनाक बीमारियां लग जाती है जिससे पैसे की बर्बादी होती है और साथ में ही परिवार भी नष्ट हो जाता है नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बनता है वह सड़क पर दुसरों को भी नुक़सान पहुंचाता है। आज पार्क में जामुन , अनार, नीम, अशोक व पीपल के पेड़ लगाए गए। यहां आज इस पौधा रोपण में बिजेंद्र सैनी, अतर सिंह बघेल, करण, सौरभ, आलोक व अन्य लोग शामिल हुए