January 22, 2025

महामारी की चपेट में आये लोगों की याद में किया पौधारोपण

Faridabad/Alive News: विधायिका सीमा त्रिखा ने आज बडखल विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों में कोरोना काल के समय में काल का ग्रास बने लोगों की स्मृति में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान दौरान नीम, पीपल और बड़ के पौधे लगाए गए। इस मौके पर अमित आहुजा, सतेंद्र पांडेय, हरीश खटाना, हरिंद्र भडाना, ओमप्रकाश ढींगड़ा, बुधराम भडाना, अंकित भडाना, पं. सुरेंद्र शर्मा, सुनील विज, कमल शर्मा, कर्मवीर बैंसला, शालिनी मंगला, मूलचंद शर्मा, संजय महेन्द्रू, संजय अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, एमपी भाटिया, अजीत कौर, आशा रानी, मनोज शर्मा, जनक नकवी, निश्चित सेठी, आनंद कश्यप, हेमचंद कौशिक, दीप नारायण, भूषण कुमार, गौतम मौर्य, गौरव तिवारी, सुरेश सैनी, पंकज चावला, राहुल धर व अजय खैर आदि ने पौधारोपण में भाग लिया।

विधायक ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मानव को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसलिए हम सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अवश्य करना चाहिए क्योंकि भरपूर ऑक्सीजन, स्वस्थ शरीर, ताजा हवा एवं हरियाली के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। हम सभी को अपने पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए तथा उनका अपने बच्चों की तरह देखभाल करनी चाहिए तभी हम पृथ्वी को अपने रहने के लिए अनुकूल बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की महत्ता को समझना जरूरी है।