January 23, 2025

सिलिकॉन सिटी में पिटबुल कुत्ते ने युवक को काटा, लोगों में नाराजगी

New Delhi/Alive News : लावारिस कुत्तों के साथ पालतू भी जान के लिए खतरा बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी से सामने आया है। जहां एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक युवक को काट लिया। इसके बाद सोसाइटी के निवासियों में काफी नाराजगी है।

सोसाइटी के लोगों के अनुसार दो दिन पहले भी एक कुत्ते ने कार चालक को काट लिया था। पार्किंग में जैसे ही कार खड़ी कर कार चालक नीचे उतरा, तभी उस पर कुत्तों ने युवक पर हमला कर दिया। बीते शुक्रवार को सेक्टर-56 में रहने वाली शिप्रा सिंह के 10 साल के बच्चे पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया था। बच्चे की मां ने सेक्टर-58 थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार पिटबुल नस्ल के कुत्तों पर अमेरिका में प्रतिबंध है, लेकिन देश में इस पर प्रतिबंध नहीं है। पिटबुल जब किसी को काटता है तो उसका मुंह बंद हो जाता है, वह चाहकर भी मुंह में दबाए अंग को आसानी से नहीं छोड़ पाता।