January 24, 2025

दिल्ली जंतर-मंतर पर सांप्रदायिक नारे लगाने और धर्म विशेष के खिलाफ युवाओं को उकसाने पर पिंकी चौधरी ने किया आत्मसमर्पण

New Delhi/Alive News : दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित रैली में सांप्रदायिक नारे लगाने और एक धर्म विशेष के खिलाफ प्रचार के लिए युवाओं को उकसाने के मामले में पिंकी चौधरी ने मंगलवार को मंदिर मार्ग थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।आत्मसमर्पण के दौरान भारी संख्या में उसके समर्थक भी मौजूद रहे। वो लगातार पिंकी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। 

बता दें, कि सोमवार को एक वीडियो जारी कर पिंकी ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की घोषणा की थी। उस वीडियो में पिंकी चौधरी ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से कथित तौर से इनकार किया है।

दरअसल, वायरल वीडियो में उसने कहा था कि, ‘‘मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं। मैं और मेरे संगठन के किसी भी कार्यकर्ता ने जंतर-मंतर पर कुछ भी गलत नहीं किया। मैं अदालत का सम्मान करता हूं। मैं कल 31 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे कनॉट प्लेस थाने में आत्मसमर्पण करूंगा और पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘गिरफ्तारी के डर से मैं कभी नहीं भागा। अदालत जाना हर व्यक्ति का अधिकार है और मैंने भी वही किया। मेरे खिलाफ सभी आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। मैंने अपनी जिंदगी हिंदुत्व के लिए समर्पित की है। जब तक मेरी सांस है, मैं धर्म के लिए काम करता रहूंगा।’’