January 26, 2025

पायनिक्स टीम ने साहिल 11 को मात दे जीता मैच, मैन ऑफ द मैच रहे जतिन

Faridabad/Alive News : एयरफोर्स क्रिकेट मैदान में चल रही एफसीएससी क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पाली क्रेशर जोन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि खेल वह माध्यम है जिससे हम स्वास्थ्य और मानसिक तौर पर ठीक रह सकते है साथ ही उन्होने कहा कि इस तरह के क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर होना चाहिए ताकि जिले से वह खिलाड़ी उभर कर सामने आये जो कि अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए लालायित रहते है ऐसी प्रतियोगिता में उनकी प्रतिभा देखी जा सकती है और वह ऊंचे लेबल पर पहुंचकर एक अच्छा क्रिकेट देश, प्रदेश व जिले की साबित हो सकता है।

इस अवसर पर एफसीएससी क्लब के आयोजकों ने बताया कि पहला मैच पायनीक्स एवं साहिल 11 के बीच खेला गया। पायनिक्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 126 रनों का लक्ष्य साहिल-11 टीम के सामने रखा। साहिल-11 की टीम कुल 20 ओवरो में 10 विकेट खोकर 75 रनों पर ही सिमट गयी। पायनिक्स टीम के ओमी ने 35,जतिन ने 36 रनों का स्कोर बनाकर अपनी टीम को मजबूत किया। साहिल ने 4 ओवरो में 1 विकेट और वसीम ने 4 ओवरो में 20 रन देकर 2 विकेट लिये क अलावा जतिन ने 3 ओवर 18 रन दो विकेट, अमित ने 2 ओवर 8 रन 3 विकेट, इरफान 3 ओवरो में 10 रन देकर 1 विकेट और सेंडी ने 3 ओवरो में 12 रन देकर 2 विकेट लिये।

पायनिक्स टीम ने यह मैच 52 रन देकर जीता। इस मैच में जतिन मैन ऑफ द मैच के हकदार बने। इसमें जतिन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने तीन औवरो मे 18 रन देकर 2 विकेट लिये और 36 रनों का स्कोर अपनी टीम के लिए जुटाया। दूसरा मैच अजीपाल-11 व सलमान-11 (एसजीएम क्लब)बीच खेला गया। अजीपाल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 135 रनो का स्कोर सलमान-11 के सामने रखा। जिसमे अजीपाल ने 40 गेदों पर 56 रनों का स्कोर बनाकर अपनी टीम को मजबूती दिलाई। सलमान-11 ने यह मैच 135 रना 9 विकेट पर बना सके और मैच में सलमान-11 (एसजीएम क्लब) की जीत दर्ज की गयी। सलमान कैप्टन द्वारा बहुत ही बेहतरीन बाजी खेली गयी। उन्होंने 10 गेदों पर 22 रनों का स्कोर दिया। मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज रावत को दिया गया जिन्होंने 4 औवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिये और 35 रनों का स्कोर अपनी टीम को दिया।