January 16, 2025

उद्योगमंत्री कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम तीर्थ यात्रियों की बस रवाना

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर उन्होने सभी यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है।

इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के पार्षद सुभाष आहूजा,नरेश नंबरदार,छत्रपाल,दीपक दौलताबाद,रमेश तेवतिया,प्रवीण चौधरी,मनीष राघव,अनीता पराशर,सुरेंद्र बबली,राकेश सूरी,बलवान शर्मा,विजय शर्मा ,बाबूखान और कमरू समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।