May 19, 2024

फोटोग्राफर ने दिखाई खानाबदोश ट्राइब की LIFE, खाती है बंदर का मांस

5 अप्रैल : जर्मनी में रहने वाले एक नेपाली फोटोग्राफर ने नेपाल के खानाबदोश रौटे ट्राइब की लाइफ को कैमरे में कैद किया है। ये ट्राइब हिमालय की तलहटी में रहती है और बंदर का मांस खाती है। ट्राइब खुद को किंग्स ऑफ फॉरेस्ट भी कहती है।5 हफ्ते तक ट्राइब के साथ रहा फोटोग्राफर…

raute-tribe-056_145922713

फोटोग्राफर राम पॉडेल ने कहा कि इस ट्राइब तक पहुंचने के लिए उन्हें तीन दिनों तक जोखिमभरी बस यात्रा करनी पड़ी। ट्राइब के शिकार करने के कारण इन्हें हंटर गदर्स भी कहते हैं। बहुत कम लोगों को इन ट्राइब के पास जाने का मौका मिल पाता है, लेकिन नेपाली भाषा जानने के कारण फोटोग्राफर इनके साथ काफी घुलमिल गए थे। उन्होंने ट्राइब के साथ करीब 5 हफ्ते का समय बिताया।

raute-tribe-97_1459227143
फोटोग्राफर का कहना है कि इन ट्राइब की जिंदगी भी तेजी से बदल रही है और इसलिए खासकर यहां के बड़े-बूढ़ों पर ट्रेडिशनल वैल्यू और पहचान को बरकरार रखने की जिम्मेदारी आ गई है। यहां बंदरों की आबादी भी काफी कम हो गई है जिसका असर ट्राइब की जिंदगी पर पड़ रहा है। फोटोग्राफर का कहना है कि ट्राइब का भविष्य अनिश्चित दिखाई देता है। हालांकि, काठमांडू का एक एनजीओ ट्राइब के लिए काम कर रहा है।