January 7, 2025

नवरात्रो में PHD स्टूडेंट ने लगाई फांसी, बोला माता ने बुलाया है

Alive News/ 09 April 2016
गाजियाबाद : संजयनगर में पीएचडी स्टूडेंट रुक्मिणी शर्मा (29) ने शुक्रवार देर शाम फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। रुकमणी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं बहुत खुश हूं, आज देवी मां ने मुझे अपनी शरण में बुलाया है। शाश्वत प्रेम की गोद में लीन होने का वक्त आ गया है।

पुलिस ने क्या कहा?
-एएसपी गाजियाबाद मनीष मिश्रा ने बताया कि रुकमणि शर्मा का सुसाइड नोट में बहुत ही अध्यात्मिक बातें लिखी हैं।
-उन्होंने कहा कि लड़की हाईली एजुकेटिड थी और पीएचडी कर रही थी और उसे JRF मिल रहा था।
-मिश्रा ने बताया कि परिवार वालों ने पुलिस को घटना की इनफॉर्मेशन दी है जिसके बाद पुलिस घर पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इलाहाबाद की रहने वाली थी रुक्मणी
-पुलिस के मुताबिक, रुक्मिणी इलाहाबाद की रहने वाली थी और दो साल पहले भदोही के रामरायपुर निवासी रोहित राय से उनकी शादी हुई थी।
-रुकमणि संजयनगर एम-ब्लॉक में पति और देवर के साथ रहती थीं।
सुल्तानपुर के केएएनआईटी से वह पीएचडी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी।
रोहित गुड़गांव की रीयल स्टेट कंपनी में मैनेजर हैं।
-देवर मोहित डीएलएफ में इंजीनियर हैं।

घर पर अकेली थी रुकमणी
-शुक्रवार को रुकमणी के पति और देवर ऑफिस गए थे। नौ बजे के करीब नौकरानी घर आई तो उसने दरवाजा बंद पाया। जब उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया।
-नौकरानी ने पड़ोसियों की मदद से गेट की जाली काटकर अंदर से कुंडी खोली।
कमरे में रुक्मिणी ने दुपट्टे से फंदा लगाया हुआ था और माता रानी की चुनरी ओढ़ी हुई थी।
-उन्होंने शव को नीचे उतारा और पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
-पुलिस जब कमरे में पहुंची तो उसे एक डायरी मिली, जिसमें दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था।

रुकमणि ने क्या लिखा है सुसाइड नोट में
-संसार की मोह माया से दूर शाश्वत प्रेम की गोद में लीन होने का समय आ गया है।
-मां ने मुझे जो आदेश दिया है, उसका पालन कर रही हूं। शरीर नश्वर है। यह अपना कर्तव्य पालन करके जीवन चक्र पूर्ण होने पर प्रभु में आत्मा स्वरूप में लीन हो रहा है।
-इसके लिए कोई भी कष्ट न करे और न ही दुखी हो।…
-आखिर में रुकमणि ने लिखा है कि धन्यवाद माता रानी कि आपने मुझे इस योग्य समझा और मुझे अपनी शरण में लिया।