May 17, 2025

हरियाणा में 98.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल का दाम पहुंचा 88.77 रुपये प्रति लीटर

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में 13 सितंबर को पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई खास गिरावट नहीं हुई। सोमवार को पेट्रोल 98.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 88.77 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं चंडीगढ़ में डीजल 88.35 रुपये और पेट्रोल का दाम बढ़कर 97.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।