January 8, 2025

आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है पेट्रोल और डीजल की कीमत

New Deihi/Alive News : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आसमान छू लिया है। पहले कोरोना ने लोगों की रोजी रोटी छीनी और अब पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। पिछले महीने से हर दिन ईंधन की कीमत बढ़ने से अन्य वस्तुओं की कीमत में भी इजाफा हुआ है। सरकारी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण कीमत लगातार बढ़ा रही हैं। सरकार भी तेल पर लगने वाले टैक्स में कटौती करने के पक्ष में नहीं है। मई के पहले सप्ताह से 35 से अधिक बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान ईंधन की दरों में सात से आठ रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओएमसी पर पेट्रोल डीजल की दरों को बनाए रखने का दबाव है क्योंकि देश में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है। कच्चे तेल की कीमत में इजाफा इसलिए होगा क्योंकि सऊदी अरब और यूएई में तेल के उत्पादन को लेकर के ठन गई है। ओपेक+ तेल के उत्पादन पर नियंत्रण चाहता है। जिस पर यूएई को एतराज है।