December 23, 2024

पालतू बिल्ली की ऐसी हरकत देख, आंखे रह गई फटी की फटी

New Delhi/Alive News : हमारे घरों में बच्चे जब वॉशरूम में ज्यादा देर बिताते हैं तो अक्सर मां कहती हैं, जल्द बाहर आ जाओ, पानी मत बर्बाद करो. इंग्लैंड की राजधानी लंदन में एक परिवार के पानी का बिल बढ़ाने में उनकी पालतू बिल्ली का हाथ है. न्यूज पोर्टल यूपीआई के मुताबिक लंदन में एक आदमी अपने परिवार के साथ रहता है.

पति और पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं इसलिए सुबह दफ्तर के लिए निकलते हैं और शाम को आते हैं. उनके यहां एक बिल्ली भी है, जो उनकी गैर-मौजूदगी में उछल-कूल मचाती है. हर बार की तरह पिछले महीने के अंत में उनका पानी बिल आया, जिसे उनके होश उड़ गए. बिल था एक हजार पौंड यानी 85 हजार रुपये. शुरुआत में उन्हें लगा कि कोई पड़ोसी उनके पानी के कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहा है. दंपती ने इसका पता लगाने के लिए दो दिन की छुट्टी ली.

दोनों ने बाथरूम की ओर जा रही बिल्ली का पीछा किया. बिल्ली बाथरूम का फ्लश चलाते दिखी. और तो और वह थोड़ी-थोड़ी देर में ऐसा कर रही थी. यह देखकर उन्हें सारा माजरा समझ आ गया. इस दंपत्ति ने बिल्ली की इस हरकत का वीडियो बनाकर Reddit post पर अपलोड किया है और पूरी कहानी बयां की है.