January 22, 2025

जाम से निजात दिलाने के लिए परमानेंट डिवाइडर निमार्ण की जरूरत : दर्पण कुमार

Faridabad/Alive News : ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार व उनकी टीम ने फरीदाबाद को यातायात से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है और इस दिशा में एक अहम कदम भी उठाए है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बाटा चौक फ्लाईओवर के साथ पलवल को जाने वाली सर्विस रोड पर काफी जाम रहता था। लाल बत्ती होने पर सभी वाहन जेबरा क्रॉसिंग तक आकर रुक जाते थे। जिसकी वजह से फ्लाईओवर के नीचे से ऊपर यूटर्न लेने वाले वाहन जाम में फस जाते थे और यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। यातायात पुलिस ने आमजन को हो रही इस समस्या को देखते हुए फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेट्स को जोड़कर एक 250 से 300 फीट का डिवाइडर बनाया है। जिसकी वजह से यू टर्न लेने वाले वाहनों की लेन अलग कर दी गई है। जिससे यात्रियों को अब वहां पर किसी प्रकार का जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और अलग लेन बनने की वजह से वह आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

टेंपरेरी डिवाइडर की जगह एक परमानेंट डिवाइडर बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए एनएचएआई से पत्राचार किया जा रहा है। यदि यहां पर एक डिवाइडर बना दिया जाए तो सर्विस लेन पर जाम की समस्या नहीं आएगी और यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा। इसके साथ ही बाटा फ्लाईओवर से पहले साइन बोर्ड लगाने की आवश्यकता है, ताकि सीधा जाने वाला कोई वाहन यू टर्न वाली लेन में न घुसे और दाएं बाएं जाने वाला वाहन किसी गलत दिशा में न चला जाए।