November 23, 2024

राक्षसी ताडक़ा का भयावह रूप देख दर्शको की रूकी सांसे

Alive News Photo : ताडक़ा के रूप में दर्शको को भयभीत करता कलाकार
Alive News Photo : ताडक़ा के रूप में दर्शको को भयभीत करता कलाकार

फरीदाबाद : धार्मिक रामलीला कमेटी एनआईटी-5 एम ब्लॉक के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया आज राम जन्म और ताडक़ा वध के दृश्यों ने दर्शकों का अच्छा मनोरेजन किया। आज सबसे पहले छोटे बच्चों हार्दिक और लक्क्ष बत्तरा ने अपने बाल अभिनय से सबका दिल जीता।

उसके बाद राम जन्म पर पंजाबी बधाई गीत राम दे जन्म दिन दी सारी संगत नू वधाई होवै अनिल नागपाल ने गाकर दर्शको का मनोरंजन किया और बर्जुग महिलाओं ने सगन देकर राम जन्म की खुशीयों का बांटा।

विश्वामित्र बने अमित ने अपने अभिनय की अटूट छाप छोड़ी और छोटे राम लक्ष्मन बने आर्कषन नागपाल और विधांश खरबंधा ने अपने मासूम अभिनय से सबको हर्षित किया यहां तक कि बजुर्ग महिलाओं ने उनके मासूम चेहरों में साक्षात राम लक्ष्मन जैसा अनुभव किया।

रामलीला में आकर्षण का केन्द्र ताडक़ा का दर्शको के बीच आना और बच्चों और महिलाओं को डराना रहा। वहीं ताडक़ा के माथे पर जलता हुआ तिलक ताडक़ा को और भी भंयकर बना रहा था। मारीच के रोल में जिन्दर चावला और सुबाहू के रोल में मनीश ने भी दर्शकों की तालियां लूटी।