December 27, 2024

बिजली के अघोषित कट से परेशान लोगों ने सब डिवीजन कार्यालय पर किया जमकर हंगामा

Faridabad/Alive News: मंगलवार को बिजली के अघोषित कट से परेशान राहुल कॉलोनी के लोगों ने एनआईटी सब डिवीजन कार्यालय के अंदर घुस कर लगभग 1 घंटे तक जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाने की कोशिश की। लेकिन लोग नहीं माने, अपनी मांग पर अड़े रहे और बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद ही घर लौटे।

बिजली फेल, पानी की दिक्कत
बिजली के अघोषित करो कट से परेशान लोगों ने कहां की वैसे तो हरियाणा सरकार प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है पर यह दावा फरीदाबाद में फेल होता नजर आ रहा है। बिजली कटौती से परेशान राहुल कॉलोनी के लोगों ने बताया कि गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से कॉलोनी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां के लोगों को बिजली के साथ पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि वह कई बार बिजली कटौती की शिकायत बिजली विभाग अधिकारियों से कर चुके है। लेकिन कोई समाधान नहीं होने के कारण आज उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा है।

बिजली विभाग पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
राहुल कॉलोनी के गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया लोगों ने कहा कि कॉलोनी में कई बार बिजली विभाग के अधिकारी बिजली कनेक्शन की आड़ में लोगों से अवैध वसूली करते हैं। इसके अलावा लोगों ने बताया कि बिजली विभाग ने कॉलोनी में कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप की हुई है। उसके बाद भी लोगों के घर ज्यादा बिल भेजा गया है।

क्या कहना है बिजली अधिकारी का
राहुल कॉलोनी अवैध होने के कारण पहले लोग पहले चोरी से फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन अब बिजली विभाग ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है। अवैध रूप से बिजली का यूज करने वाले लोगो के घरों की ही बिजली काटी गई है।
-तोताराम, जेई- सब डिवीजन एनआईटी 5