Faridabad/Alive News : नगर निगम कर्मचारियों की बजाय ट्रैफिक पुलिस शहर के गड्ढों को भरने के साथ साथ सड़को से पानी निकलवाने का काम कर रही है। यह सब देख लोगों ने नगर निगम अधिकारियों की जमकर कोसा और निगम को बंद करने की मांग की।
नगर निगम अब सड़कों पर बने गड्ढे की भराई तक नहीं करवा पा रहा है। इसका खामियाजा शहरवासियों को भोगना पड़ रहा है। शहर की वीआईपी सड़क कही जाने वाली सेक्टर डीसी आवास वाली रोड़ पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि समझ नहीं आ रहा गड्ढे में सड़क है सड़क में गड्ढे है। जो काम नगर निगम को करना चाहिए अब वह पुलिस कर रही है।
बता दें, कि सेक्टर 15 की रोड वीआईपी रोड मानी जाती है। इस रोड़ पर डिवीजनल कमिश्नर से लेकर डीसी व अन्य न्यायिक अधिकारियों के आवास हैं। यह सड़क वर्षों से टूटी है लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने तो इसकी मेंटिनेंस करा और न ही गड्ढों को भरने की जहमत उठाई है। बारिश ने इसकी हालत और खराब कर दी। शहर में हुए जलभराव और गड्ढों से परेशान लोग नगर निगम प्रशासन को गालियां देने से नहीं थक रहे।
इस समय पूरा शहर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है और डीसी विक्रम सिंह, डीसीपी नितीश अग्रवाल समेत अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी फील्ड में उतरकर हालातों का जायजा ले रहे तो वहीं नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारी कहीं नजर नहीं आए।