April 20, 2025

पीने के पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने ज्वाइंट कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: पीने के पानी की किल्लत से परेशान सेक्टर-19 के लोगों और आरडब्ल्यू ने ज्वाइंट कमिश्नर से मिलकर समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया है। आरडब्ल्यूए को ज्वाइंट कमिश्नर ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

दरअसल, बीते लगभग एक सप्ताह से सेक्टर-19 में पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। एसडीओ और जेई से शिकायत कर थक चुके लोगों ने संबंधित समस्या की शिकायत ज्वाइंट कमिश्नर को दी है।

आरडब्ल्यू के लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से सेक्टर में पानी नहीं आ रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। आरडब्ल्यूए के लोगों को ज्वाइंट कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।