December 23, 2024

हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त : सुशील गुप्ता

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को प्रदेश के कई बड़े राजनीतिक एवं समाजसेवी हस्ती आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ की मौजूदगी में पूर्व कैबिनेट मंत्री कृपाराम पूनिया के बेटे ने समाजसेवी आदित्य राज पूनिया आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

इनके साथ हाल ही में जींद नगर परिषद में चेयरमैन के पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे जितेंद्र कुंडू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जितेंद्र कुंडू के साथ पूर्व सरपंच भैरोखेड़ा रविंद्र, रिटायर्ड एसडीओ सुरेश कुमार, एक्स प्रधान शुगर मिल यूनियन राम कुमार कुंडू, एक्स प्रधान शुगर मिल वर्कर्स यूनियन जोगेंद्र पूनिया, प्रधान कैंटर यूनियन सतवीर श्योकद, सतपाल राठी, शमशेर, बलवान नेहरा, जोगेंद्र सिंगरोहा, जितेंद्र कुमार, पंकज, पवन कुमार और कप्तान कुंडू आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

वहीं दिल्ली ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रवीण अंबावत भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके पिता ऋषिपाल अंबावत, भारतीय किसान यूनियन (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में देश में नंबर वन है। अशिक्षा और बेरोजगारी से प्रदेश के युवा मायूस हैं। प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर बदलाव चाहती है।