January 23, 2025

बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ तेज बारिश में भी धरने पर डटे रहे लोग

Faridabad/Alive News: भारी बरसात में भी बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 सोसाइटी के सैकड़ो लोगों ने बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे। बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के 27 दिन हो चुके हैं। धरनारत लोगों की बिल्डर से ओसी, सीवर, पानी और बिजली में कनेक्शन की मांग है।

यह कहना था पार्क फ्लोर 2 के लोगों का
प्रदर्शन कर रहे बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 सोसायटी के आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, स्थानीय निवासी जयंत महंती, ओपी वर्मा, लक्ष्मण सिंह, पीएन भट्ट निशा सैनी और ममता सिंह ने बताया कि बिल्डर द्वारा पिछले कई वर्षों से सोसाइटी में कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया है। मूलभूत सुविधाएं ना के बराबर हैं। बिजली-पानी की किल्लत से आए दिन परेशानी रहती है। दिन में करीब 6 से 8 घंटे डीजी से काम लेना पड़ता है।

स्थानीय निवासी भूपेंद्र सहगल, शेरी और वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बिल्डर ने अचानक मेंटेनेंस चार्ज 1.95 सहित जीएसटी को 2.80 सहित जीएसटी कर दिया है। सोसाइटी के लोग 28 अगस्त के बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने शुरुआती दिनों में सुनहरे सपने दिखाए थे लेकिन दशक बीत जाने के बाद भी ओसी जैसी जरूरी मांग भी पूरी नहीं कर पाया है।