January 25, 2025

इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग दिनभर रहे परेशान

Faridabad/Alive News : हरियाणा के पलवल और बल्लभगढ़ में अग्निपथ योजना को लेकर दंगे भड़कने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों जिलो में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया। इससे सूचनाओं का आदान-प्रदान रुक गया। लोगों के कई जरूरी काम लोगों के लटक गए है। इंटरनेट बंद होने से कोई अपने मोबाइल का रिचार्ज नहीं करा पा रहा है तो कोई नेटबैंकिंग न कर पाने से परेशान हैं। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से भी लोगों को कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही है।

दुकानदारी पर पड़ा असर
इंटरनेट सेवा बंद होने से कार्यालय कामकाज ठप रहा। कार्यालय में कामकाज ना होने से फरियादियों को इधर-उधर भटकना पड़ा। इसके अतिरिक्त इंटरनेट सेवा बंद होने का सबसे ज्यादा असर दुकानदारों पर पड़ा। मोबाइल बैंकिंग प्रभावित होने से उपभोक्ता दुकानों से कोई सामान नहीं खरीद सके।

ऑनलाइन पढ़ाई रही प्रभावित
इंटरनेट बंद होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर भी असर पड़ा दरअसल जिस समय बल्लभगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा बंद की गई उस समय कई बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी। अचानक ऑनलाइन क्लास सामने से बच्चे हैरान रह गए और मोबाइल रीस्टार्ट करने में लग गए, लेकिन इंटरनेट नहीं आया। हां कुछ लोगों के मोबाइलों पर इंटरनेट बंद होने का मैसेज जरूर आया लेकिन नेट सेवा बंद होने से किसी को कुछ पता नहीं चला।

क्या कहना है लोगों का
पहले तो कुछ समझ नहीं आया कि इंटरनेट अचानक कैसे बंद हो गया लेकिन कुछ देर बाद एक मैसेज आया जिस में अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद करने की सूचना थी। बाद में पता चला की जिलों में दंगा होने के कारण प्रशासन में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने से हमारी दुकानदारी पर बहुत असर पड़ा है।
-प्रदीप, दुकानदार-बल्लभगढ़।

इंटरनेट सेवा बंद होने से हमारी ऑनलाइन कक्षाएं बंद हो गई। इसके साथ ही सूचनाओं का आदान-प्रदान भी बंद हो गया। अब हमें पता नहीं चल पा रहा है कि क्या होमवर्क मिला है। इंटरनेट के बंद होने से हमारी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है और हमें अब तक कोई जानकारी भी नहीं मिली है कि जिले में आखिर कब तक इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी।
-लक्ष्य, छात्र-मुजेसर।