Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर -88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी सोसायटी के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। आरडब्ल्यूए के अनुसार सोसायटी में बिजली की खपत 7500 किलोवाट है, सप्लाई सिर्फ 4700 किलोवाट हो रही है। लोड बढ़ने के कारण बिजली के कट लग रहे हैं। गर्मियों में ज्यादा परेशानी होती हैं।
निवासियों ने सोसायटी में बिजली का लोड बढ़ाने की मांग की है। एसआर एस रेजीडेंसी शहर की सबसे बड़ी सोसायटियों में शुमार है। यहां वर्तमान में 1100 से अधिक परिवार रहते हैं। धीरे धीरे सोसायटी में निवासियों की संख्या बढ़ी तो बिजली की खपत भी बढ़ गई है। डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में बिजली कटौती से जूझना पड़ रहा है। गर्मियों में ज्यादा परेशानी होती है। हर साल मई, जून और जुलाई में 5 से 8 घंटे प्रतिदिन कट लगते हैं। पिछले साल अप्रैल और जून में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता तथा ग्रेटर फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता को शिकायत दी गई। इसके बाद भी बिजली निगम की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। यहां के लोगों का आरोप यह भी है कि फाल्ट आने पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी प्राइवेट कर्मियों को बुलाकर मरम्मत कराते हैं, बिजली निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं।
सोसायटी में के लगभग सभी फ्लैट्स में लोग रह रहे हैं। ऐसे में बिजली की खपत भी बढ़ गई है। अभी से ही बिजली के कट लग रहे हैं। सोसायटी में बिजली का लोड नहीं बढ़ाया गया तो आगामी दिनों में स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी।
- विजय जसूजा, आरडब्ल्यूए प्रधान।
सोसायटी का बिजली लोड बढ़ाने के लिए कई बार बिजली निगम के कार्यकारी और अधीक्षण अभियंता को लिखित में शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एक बार फिर से निगम को बिजली का लोड बढ़ाने के लिए शिकायत देंगे।
- विनीत सिंगला, आरडब्ल्यूए उप प्रधान।
क्या कहना है अधिकारी का
सोसायटी में बिजली का लोड बढ़ाने को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। यदि समस्या है तो सोसायटी की आरडब्ल्यूए निगम आकर दस्तावेज जमा कराए। इसकी प्रक्रिया होती है। सोसायटी में लोड बढ़ा दिया जाएगा।
- जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।