December 25, 2024

सेक्टर -8 के लोगों ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर सीएम को किया ट्वीट

Faridabad/Alive News : मंगलवार को सेक्टर-8 के लोगों ने सीएम को ट्वीट कर सीवर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। सेक्टर-8 के लोगों का आरोप हैं कि आरडब्ल्यूए कई बार निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है। उसके बाद भी अधिकारी समस्या पर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

दरअसल, पिछले कई दिनों से से सेक्टर आठ में सीवर जाम की समस्या बनी हुई है। इन दिनों बारिश के कारण सीवर का गन्दा पानी लोगों के घरों मेें घुसने लगा है। बता दें, कि दो दिनों की लगातार होती बारिश के कारण शहर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बढ़ गई है। सेक्टर के लोगों ने मंगलवार को सीएम मनोहर लाल को ट्वीट कर सीवर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही निगम के अधिकारियों के फिर से समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है।