January 22, 2025

पीने के पानी की किल्लत के चलते राजीव नगर के लोगों ने लगाया जाम

Faridabad/Alive News: पानी की किल्लत से परेशान राजीव नगर के लोगों ने मंगलवार को मुख्य सड़क पर जाम लगाकर निगम अधिकारियों और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे।

प्रदर्शनकारी विनोद, संजीव और सूरज ने बताया कि पिछले 15 दिनो से उनके इलाके में पानी की किल्लत बनी हुई है। इसकी शिकायत वह कई बार नगर निगम अधिकारियों, निवर्तमान पार्षद और विधायक से कर चुके हैं। लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए आज मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है।

इसके अलावा प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई ठप होने की वजह से उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए हर रोज 700 रुपए का महंगा टैंकर खरीदना पड़ता है। ऐसे में अगर लोग 700 रुपए रोज पानी के टैंकर पर खर्च करेंगे तो वह अपना घर खर्च किस प्रकार चलाएंगे। आज जब तक उन्हें समस्या का समाधान नहीं होगा। तब तक वह मुख्य सड़क जाम रखेंगे।

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों से बात कर लोगों को जल्द उनकी समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने जाम खोला और चेतावनी दी की इसके बाद भी अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह एक बार फिर सड़क जाम करेंगे और इसका जिम्मेदार नगर निगम अधिकारी और विधायक होंगे।