January 23, 2025

प्रिंसेस पार्क सोसायटी के लोगों ने बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ दी शिकायत

Faridabad/Alive News: बीपीटीपी द्वारा सड़क पर अवैध रूप से गेट बनाए जाने की शिकायत प्रिंसेस पार्क सोसायटी के लोगों ने जिला नगर योजनाकार को दी है। लोगों का कहना है कि इससे लगभग चार हजार लोग प्रभावित होंगे।सोसाइटी के लोगों को आवागमन के दौरान लोगों को परेशानी होगी।

दरअसल, प्रिंसेस पार्क सोसायटी के लोगों के मुताबिक बीपीटीपी सोसाइटी के 24 मीटर मास्टर रोड पर अवैध निर्माण हो रहा है। जिससे सोसाइटी के लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा और आवागमन में परेशानी होगी। सोसाइटी के लोगों ने 12 अगस्त को इसकी शिकायत जिला नगर योजनाकार को लिखित में दी थी।

लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी बीपीटीपी अवैध निर्माण कर रहा है। इसके अतिरिक्त सीवर लाइन तोड़ दी गई है। जिससे आगामी दिनों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या उत्पन्न हो सकती है। आरडब्ल्यूए प्रधान व‌िनोद छावड़ी ने बताया क‌ि बीपीटीपी द्वारा मास्टर रोड पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सोसाइटी के लोगों को परेशानी होगी। उन्होंने जल्द निर्माण रोकने की मांग की है।

क्या कहना है अधिकारी का
बीपीटीपी द्वारा गेट लगाया जा रहा है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। टीम को भेजकर मौका मुआयना कराया जाएगा।
रेणुका सिंह , जिला नगर योजनाकार फरीदाबाद।