Faridabad/Alive News : बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ सेक्टर 76 पार्क फ्लोर-2 सोसायटी के निवासियों का 13वें दिन भी शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस धरने में बीपीटीपी डिस्कवरी पार्क सोसायटी से प्रियंका, ईशा, अतुल, निर्मल सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
धरने में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल, आरडब्ल्यूए के प्रधान राजीव भारद्वाज व उपाध्यक्ष कर्मबीर सिंह ने कहा कि बिल्डर के खिलाफ यह धरना अनिश्चिकालीन रूप से शुरू हो चुका है। रोजाना धरनास्थल पर ग्रेटर फरीदाबाद की सभी आरडब्ल्यूए रेजिडेंटों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य धरना स्थल पर आकर समर्थन कर रहे है।
बता दें, कि बीपीटीपी मैनेजमेंट की तरफ से सेक्टर 76 पार्क फ्लोर सोसाइटी के आरडब्ल्यूए को एक ईमेल प्राप्त हुआ है। जिसमें मैनेजमेंट ने टेबल पर बैठने की सहमति जताई है, परन्तु आरडब्ल्यूए के सभी सदस्य चाहते है कि आरडब्ल्यूए को लिखित पत्र भेजा जाए और इसी संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक राजेश नागर ने धरनास्थल पर आने का भी संदेश दिया। आज के धरने में आरती सैनी, सुमन रावत, शिफाली सैनी, डॉली, शैली चौहान, लक्ष्मी नरूला, स्वाति नेगी, गुंजन वर्मा, शीला नेगी, ओमवती धनखड़, पूजा शर्मा, निशा सैनी, सुमंत रावत, अंजलि, ममता सिंह, शीला त्रिपाठी, कविता, पुष्पा भट्ट, स्वाति सुरेखा, सुकन्या गरोला, आरची गुप्ता, नीलू सिंह, गीता कोचर, पीएन भट्ट, नीरज जैन, टी सत्वाया, टी.आर.गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, सुखविन्द्र सहगल, वर्मा जी सहित सैकड़ों सोसायटी वासी मौजूद रहे।