January 23, 2025

पार्क एलीट प्रीमियम सोसाइटी में अवनींद्र दत्त तिवारी को एक बार फिर चुना आरडब्ल्यूए प्रधान

Faridabad/Alive News: रविवार को पार्क एलीट प्रीमियम सोसाइटी में आरडब्ल्यूए चुनाव का आयोजन किया गया। सोसाइटी के लोगों ने विश्वास जताते हुए एक बार फिर अवनींद्र दत्त तिवारी को आरडब्ल्यूए प्रधान चुना है। प्रधान चुने जाने पर अवनींद्र दत्त तिवारी ने सोसाइटी के लोगों का आभार व्यक्त किया है।

वहीं सोसाइटी के लोगों ने ज्योति तनेजा को उपप्रधान, मान सिंह चौहान को महासचिव, रेनू अग्रवाल को सहायक महासचिव, हरदीप सिंह और संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष व विकास वर्मा, अंशुमन द्विवेदी, जया माथुर, जसविंदर पाल सिंह, रुपेश बघेल, दीपक कौल को कार्यकारी पदाधिकारी के रूप में चुना है।

नवनिर्वाचित आरडब्लयूए प्रधान अवनींद्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने सोसाइटी के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे और उनका समाधान कराएंगे। इस दौरान रविंद्र कुमार, इन्दर पाल सिंह, सुरेंद्र कौशिक, अमित सक्सेना, सुमित गौर ,चंद्र चड्ढा सहित अन्य मौजूद रहे।