Faridabad/Alive News: मुजेसर में लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को सामुदायिक भवन के सामने रोड जाम कर जमकर बवाल काटा।स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वार्ड में पानी की किल्लत बनी हुई है। वह इसकी शिकायत कई बार नगर निगम अधिकारियों से लेकर केबिनेट मंत्री तक कर चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
कई घंटों तक किया रोड़ जाम
वार्ड में पानी की समस्या को लेकर मुजेसर के सैकड़ों लोगों ने गांव के सामुदायिक केंद्र के सामने रोड़ जाम कर निगम प्रशासन और निवर्तमान पार्षद के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने प्रदर्शन के दौरान करीब 3 घंटे तक रोड जाम रखा। इस से नौकरी पेशा लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, रोड़ जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और निवर्तमान पार्षद के ससुर जगत सिंह भूरा मौके पर पहुंच गए। पुलिस और निवर्तमान पार्षद ससुर जगत सिंह भूरा ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
लोग दिखे मंत्री और निवर्तमान पार्षद से नाराज
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह दो महीने से लगातार टैंकरों से मोल पानी खरीदकर पी रहे हैं, लेकिन रोजाना पानी के टैंकर भी नहीं मंगा सकते। प्रशासन को कई बार इस मामले से अवगत कराया है, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदर्शनकारियों ने कहा, पानी मिलने तक नही हटेंगे और इसी तरह जाम लगाए रखेंगे। गुस्साए लोगों ने कहा कि पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो नगर निगम कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे और निगम चुनाव में सत्ताधारियों को मजा चखाएंगे।
क्या कहते है जिम्मेदार
इलाके में पीछे से ही पानी की सप्लाई कम की जा रही है। जिसके कारण बूस्टर पानी से भर नहीं पा रहा, इसी वजह से घरों में पानी की सप्लाई कम हो रही है। हालांकि बूस्टर पर एक सरकारी कर्मचारी देखरेख में तैनात कराया गया है। जो सुबह करीब 2 घंटे मोटर चला कर पानी की सप्लाई करता है। लेकिन बूस्टर में पानी कम होने के कारण पानी सप्लाई के घंटो में कटौती कर दी गई है। जिससे इलाके में पानी की किल्लत बढ़ गई है।
-जगत सिंह भूरा, निवर्तमान पार्षद के ससुर।