January 23, 2025

नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: कोविड-19 आपदा के समय हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहा है। जिला में उपायुक्त व यशपाल के निर्देश पर नाटकों के माध्यम से भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
शनिवार को लोगों को जागरूक करने के लिए सोनू नव चेतना फाउंडेशन द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया।

जिसके दूसरे बल्लबगढ़ फरीदाबाद के ऊंचा गांव, साहपुर कलां, साहुपुरा, सुनपेड़, सागरपुर, डींग, फतेहपुर बिल्लोच, बहवलपुर, सोतई में जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसाइटी और खंड विकास एवं पंचायत कार्यलय बल्लभगढ़, फरीदाबाद और तिगांव के साथ अपनी साथी संस्थाओ संभार्य सोशल फाउंडेशन, अचबीएम कनेक्ट और एनजीओ गुरुकुल के संयुक्त तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

जिसके माध्यम से लोगो को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी हिदायतों का पालन करने, बार बार साबुन व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, प्लाज्मा डोनेशन करने के विषय में जागरूक किया गया। इसके साथ ही कलाकारों ने नाटक में वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है। ये भी बताया और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम के आयोजक व् सोनू नव चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश ने बताया की इन सभी नुक्कड़ नाटकों के आयोजन में शहर की प्रमुख कंपनी एनएचपीसी ने सहयोग किया है जिसके लिए संस्था व् जिला प्रशासन उनका धन्यवाद व्यक्त करती है। अगले 15 दिन में जिले के लगभग 100 गांव में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सहायक सचिव बिजेंद्र सौरोत, बीडीपीओ प्रदीप कुमार, सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन के ट्रस्टी सोनू भाटी, संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल और एन.जी.ओ गुरुकुल की अध्यक्षा श्रीमति गायत्री विशेष रूप से मौजूद रहे। संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया की हमारा मुख्य उद्देश्य जन साधारण को कोविड-19 के प्रति जागरूक करना है ताकि इस बीमारी पर विजय प्राप्त की जा सके।