December 26, 2024

तहसील कम्पाउंड में कैन्टीन व फोटोस्टेट बूथ के इच्छुक व्यक्ति, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि ई- टैण्डर के जरिये वित्त वर्ष 2024-2025 लघु सचिवालय, सैक्टर 12 फरीदाबाद के सामने खाली जगह पर वाहन पार्किंग तथा तहसील कम्पाउंड में स्थित कैन्टीन व फोटोस्टेट बूथों के लिए माह अप्रैल 2024 से माह मार्च 2025 तक 12 माह के लिए ई-टैण्डर निविदाये निम्न शर्तों के तहत आमन्त्रित की गई है। डीसी कार्यालय द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 माह अप्रैल 2024 से माह मार्च 2025 तक के लिए लघु सचिवालय सैक्टर-12, फरीदाबाद में वाहन पार्किन की रिजर्व कीमत 2868600 रुपये तथा कैन्टीन की रिजर्व कीमत 1598500 रुपये व लघु सचिवालय सैक्टर-12 फरीदाबाद परिसर में स्थापित बूथों को उनके संख्या, श्रेणी व रिजर्वं कीमत अलग अलग की गई है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपना ई-टेण्डर भरना चाहता है तो वह रिजर्व प्राइस पर निविदा भर सकता है तथा वाहन पार्किंग के लिए 150.000 रुपये व कैटीन के लिए 100000 रुपये तथा फोटोस्टेट वृधी के लिए गुरु 15,000 रुपये निर्धारित किया गया है। किराया समय पर ऑनलाईन ही जमा करने होगे।

बता दें कि वाहन पार्किग, कैंटीन व फोटोस्टेट बूथों के लिए ई-टेण्डर के माध्यम से प्राप्त निविदाए 29 मार्च 2024 को खोली जाएगी। सम्बन्धित फर्मों से यह अपेक्षा की गई है कि डाले गये वाहन पार्किंग, कैंटीन व फोटोस्टेट बूथों के टेण्डर निविदा के साथ अपना प्रमाण पत्र/पैन कार्ड प्रस्तुत करेंगे व किसी भी सहयोगी फर्म/ठेकेदार के विरुद्ध कोई राशि बकाया नहीं होनी चाहिए तथा किसी के खिलाफ अभियोग/ विवाद किसी थाना/न्यायालय में लम्बित नहीं हो। सम्बन्धित फर्म द्वारा वाहन पार्किंग कॅन्टीन में बूथों के लिए डाली गई निविदा में अंकित मूल्य रिजर्वं कीमत से ऊपर होने चाहिये। जिस फर्म की निविदा स्वीकृति होंगी उसे माह अप्रैल 2024 का किराया मौके पर ही जमा करवाना होगा। अन्यथा उसकी राशि जमा न करवाने की सूरत में जमानत की राशि जब्त कर के सरकारी खाते में जमा करवा दी जायेगी। वहीं टेण्डर की अधिक निविदा की देखते हुए उसे ठेवा प्रदान कर दिया जायेगा। निविदा फार्म की जमानत राशि तब तक वापिस नहीं की जायेगी जब तक प्रथम टेण्डर निविदा की राशि तथा माह अप्रैल 2024 का किराया जमा होने के उपरान्त देकर अलाट नहीं कर दिया जाता।

सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रत्येक मामले में अन्तिम निर्णय उपायुक्त का मान्य होगा। अधिक टेण्डर राशि देने वाले की सभी दस्तावेज सक्षम अधिकारी को देने होगें। उनकी स्वीकृति के बिना ठेकेदार को अपना कार्य आरम्भ करने का अधिकार नहीं होगा तथा इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया जाता है कि वाहन पार्किंग कैंटीन व फोटोस्टेट बूथी का मासिक किराया हर माह की 10 तारीख से पहले जमा कराना होगा। स्वीकृत निविदा पर राशि जी०एस०टी०/अन्य कोई प्रभार समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित अलग से देय होगा। जो सम्बन्धित कर्म द्वारा अपने स्तर पर सम्बन्धित विभाग में जमा करवाकर उसकी चालान प्रति अथवा इस कार्यालय में जमा करवानी होगी। रसीद प्रति माह देय राशि के साथ वाहन पार्किग, कॅन्टीन व फोटोस्टेट बूथों के लिए किराए का निर्धारण ठेका आवंटन की विधि से बोली राशि के आधार पर लिया जाएगा।

ई- टैण्डर का समय व वेबसाइट्स
डीसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टेण्डर 18 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक www.etenders hry nic, in पर उपलब्ध है। लघु सचिवालय परिसर सैक्टर-12, फरीदाबाद मे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वाहन पार्किंग व लघु सचिवालय मे स्थित कैन्टीन व फोटोस्टेट बूथों के ठेके के लिए ई-टेण्डर लिए आवंटन किया जाना हैं। टेण्डर के लिए 18 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक निविदाएं आमंत्रित किए जाएगे। वहीं 29 मार्च 2024 को प्रातः 11:00 को प्राप्त निविदाएं खोली जाएगी। उनसे सम्बन्धित शर्ते WWWW.etenders.hry.in साईट पर उपलब्ध होगी।

बल्लभगढ़ लघु सचिवालय कैन्टीन और साइकिल स्टैण्ड के लिए
इसके अलावा बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए (01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025) तक लघु सचिवालय में कैन्टीन व साईकिल स्टैण्ड का ठेका 27 मार्च 2024 को प्रात: 10.00 बजे कार्यालय के कोर्ट रूम न० 03 में छोड़ा जाएगा।

एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए कैन्टीन व साईकिल स्टैण्ड के ठेके के लिए प्रशासनिक एवं जनहित में छोड़ा जाएगा। इच्छुक व्यक्ति एसडीएम कार्यालय से इस बारे जानकारी किसी भी कार्य दिवस पर ले सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियम व शर्तें आवेदकों को मौके बताई जाएगी।