January 23, 2025

बंदरों के आतंक से घरों में कैद हुए लोग, शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई

Faridabad/Alive News : सेक्टरों में लोग बंदरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। सेक्टर-29 में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने घरों के बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन बंदर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और घायल कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम अधिकारी शिकायत के बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नही ले रहे है और ना ही कोई ठोस कदम उठा रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार अरावली से सटे होने के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल सेक्टर-29 का है। आलम यह है कि बंदर छत पर रखी पानी की टंकी और पाइप  को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। बंदर कई बार लोगों के हाथ से खाद्य सामग्री छीनकर भाग जाते हैं। लोग जब बंदरों को भगाते हैं तो बंदर लोगों को ही चोटिल कर देते है। 

लोगों ने घर से निकलना किया बंद
सेक्टर-29 आरडब्ल्यू के पदाधिकारी एसपी चौधरी और टीसी सागर के मुताबिक बंदरों के आतंक नहीं लोगों का घर से निकलना बिल्कुल बंद करवा दिया है। गलियों में बंदरों का आतंक रहता है। सड़क और गलियों से निकलते तथा पार्कों में घूमते हुए बड़ों तथा बच्चों को बंदर कई बार घायल कर देते हैं। जिससे लोग घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
सेक्टर-29 आरडब्ल्यू के पदाधिकारी सुबोध नागपाल और सुनील कुमार ने बताया कि बंदरों के उत्पात के संबंध में 18 मई को पत्र के माध्यम से नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जिससे आज भी सेक्टर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।