January 22, 2025

सैकड़ों लोगों ने गंदे पानी में उतकर जताया विरोध, विधायक और पार्षद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Faridabad/Alive News : पल्ला सेहतपुर मुख्य सड़क पर पिछले कई महीनों से नाली और सीवर का गंदा पानी भरा है। सड़क पर भरे गंदे पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसको लेकर सोमवार को गंदे पानी की निकासी न होने से नर्चर फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय संरक्षक कमल सिंह तंवर एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विरोध जुलूस निकाला और और कमल सिंह तंवर के सहयोगियों ने नालियों को साफ कर क्षेत्रीय सांसद, विधायक और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की।

इस अवसर पर तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्य राधा चौहान एडवोकेट ने नेताओं को नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराया और दिन प्रतिदिन छोटे-छोटे स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली परेशानी के लिए स्थानीय प्रशासन और स्थानीय नेताओं को दोषी ठहराया ।