December 25, 2024

ग्रीन फील्ड की जर्जर सड़क से लोगों को दीवाली से पहले निजात नही

Faridabad/Alive News: एनएचपीसी रेलवे अंडरपास से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और सूरजकुंड से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ग्रीन फील्ड कॉलोनी की जर्जर मुख्य सड़क का निर्माण कार्य 16 अक्टूबर से नए सिरे से शुरू होना था। लेकिन 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का जनता दरबार होने के कारण और ठेकेदार द्वारा अधिक सड़क निर्माण के लिए अधिक पैसे मांगने के कारण सीमेंटेड सड़क का निर्माण कार्य करीब 1 माह के लिए रोक दिया गया है। उधर, यह सड़क प्राइवेट अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी (यूआईसी) के अंडर आती है।

ग्रीन फील्ड कॉलोनी की जर्जर मुख्य सड़क

दरअसल, इन दिनों ग्रीन फील्ड कॉलोनी की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर इतने गड्ढे है कि वाहन चालकों को 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब एक घंटे से अधिक समय लग जाता है। इसके अलावा सड़क के क्षतिग्रस्त होने से दुपहिया वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे है। वहीं यूआईसी के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे। क्योंकि कंपनी के पास सड़क निर्माण के लिए पैसा नही है।

इन इलाकों को जोड़ती है मुख्य सड़क
ग्रीन फील्ड कॉलोनी की मुख्य सड़क एक तरफ से एनएचपीसी रेलवे अंडरपास और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है। वहीं दूसरी तरफ यह सड़क गांव अनंगपुर, दयालपुर, सूरजकुंड और गुरुग्राम रोड़ को जोड़ती है। कॉलोनी की एकमात्र मुख्य सड़क होने के कारण यहां से हजारों वाहनों का आना जाना रहता है। ऐसे में सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों से गुजरते हुए वाहन चालकों हिचकोले खाने पड़ते है और कही बार तो गड्ढों में फंसने के कारण वाहन भी क्षति ग्रस्त हो जाते है।

दुकानदारों ने सड़को में भरा मलवा

वहीं सड़क के निर्माण कार्य के शुभारंभ पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा मौके पर पहुंचने वाले थे। फिलहाल, सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया है, जो 1 माह बाद शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं मुख्य सड़क के निर्माण कार्य के दौरान रेलवे अंडरपास में जलभराव से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए बड़ी पाइप लाइन बुढ़िया नाले तक डाली जानी है, ताकि वर्षा होने के बाद कुछ ही देर में अंडरपास का पानी निकल जाए।

बता दें, कि हर साल बारिश में एनएचपीसी रेलवे अंडरपास में काफी जलभराव हो जाता है। वाहन डूब जाते हैं। पिछले दिनों बच्चों से भरी हुई स्कूल बस अंडर पास में फंस गई थी। जिसे रेस्क्यू कर बच्चों और बस को काफी मुश्किलो के बाद बाहर निकाला गया था। जलभराव से इस क्षेत्र की राजमार्ग से कनेक्टिविटी कट जाती है।

सीएसआर फंड से बनेगी सड़क
ग्रीनफील्ड डीलर-बिल्डर एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से इस समस्या के शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया गया, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री ने सीएसआर फंड के लिए एनएचपीसी लिमिटेड के उच्च अधिकारियों को कहा और करीब 5 करोड़ रुपए नगर निगम को दिलवाए गए है, ताकि नगर निगम जर्जर सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करा सकें।

क्या कहना है एसोसिएशन का
ग्रीन फील्ड मुख्य सड़क का निर्माण कार्य 16 अक्टूबर से नगर निगम द्वारा शुरू करवाया जाना था। लेकिन मुख्यमंत्री का जनता दरबार होने के कारण और नगर निगम के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का कार्य सौंपा गया था। अब वह सड़क निर्माण के मूल्य मानकों से अधिक कीमत मांग रहे हैं। फिर से 11 दिनों की अल्प अवधि का टेंडर निकाला जा रहा है। उसके बाद नई तारीख की सूचना सभी को जल्दी दी जायेगी।
आकाश गुप्ता, प्रधान-ग्रीनफील्ड डीलर एवं बिल्डर एसोसिएशन

एनएचपीसी रेलवे अंडरपास में जलभराव के समाधान के लिए कई साल से प्रयास में लगे हुए थे। अब मेहनत रंग लाई है। सड़क के साथ अंडर पास के गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जलभराव से कई बार हादसे होते-होते बचे हैं।
-विरेंद्र भडाना, प्रधान, ग्रीनफील्ड रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी।

क्या कहना है निगम अधिकारी का
यह सड़क ग्रीन फील्ड कॉलोनाइजर के अंडर आती है तो इस सड़क की देखरेख और मरम्मत का कार्य भी प्राइवेट कॉलोनाइजर का है। अगर, यह सड़क नगर निगम के अंडर आती है तो जरूर इसका सुधार कार्य किया जाएगा।
-वीरेंद्र कर्दम, चीफ इंजीनियर नगर निगम।

क्या कहना है ग्रीन फील्ड कॉलोनाइजर का
ग्रीन फील्ड कॉलोनी की मुख्य सड़क जो सेक्टर 41, 42 की डिवाइडिंग रोड़ भी है। वह अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी के अंडर नही आती। वह हुड्डा विभाग की सड़क है और कॉलोनी के अंदर की सड़कों का कार्य कंपनी के अंडर है, अब तक हमने 70 सड़कें बनवाई है। लेकिन पैसों की तंगी का कारण अन्य सड़को का कार्य रूका है। जब फंड मिलेगा तो कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
-प्रवीन कुमार, जीएम- अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी।