December 27, 2024

असम के बैंत, बांस व जूट से बने उत्पाद को लोग कर रहे पसंद

Surajkund(Faridabad/Alive News: असम के हस्त शिल्पी बासिद अली अपनी कला के दम पर गांव के सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया करवा रहे हैं। मेले में स्टॉल नंबर-425 पर बैंत, बांस व जूट से बने उत्पाद बेहतरीन हस्त कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

असम के हस्त शिल्पी बासिद अली का यह पुस्तैनी काम है और उनका परिवार पिछले तीन दशक से यह कार्य कर रहा हैं। वर्ष 2012 में उन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से लोन लेकर अपने कार्य को लघु उद्योग का रूप दिया तो अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर खुल गए। अब उनके बनाए उत्पाद देश-विदेश में मशहूर हैं।

वह अपने समूह में बास्केट, मुडा, कुर्सी, गमला, ट्रे, बैग, टी स्टैंड व हैंगिंग लैंप आदि कई ऐसे उत्पाद बनवाते हैं, जिनकी बाजार में अच्छी खासी डिमांड है। उन्होंने बताया कि उनके पिता सदर अली भी इसी कला में माहिर थे। आधुनिक दौर में मशीनों से टक्कर लेना आसान नहीं था। ऐसे में अपनी कला को आधुनिक दौर के हिसाब से निकालते हुए उसमें कुछ बदलाव किया। अब बैंत, बांस और जूट से बने उत्पाद का अच्छा खासा बाजार मौजूद है।