May 18, 2024

लॉकडाउन में छूट के बाद लोग नियमों की कर रहे अवहेलना : पुलिस आयुक्त

Faridabad/Alive News : लंबे कोरोनाकाल के बाद छूट मिलते ही लोग लापरवाही नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही बढ़ने लगी है। ऐसे में आगामी स्थिति की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त ने निर्देश जारी कर लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तालाबंदी में छूट दी जा रही है। वहीं कोरोना के दूसरी लहर के आगमन से सीख लेते हुए लोगों को और ज्यादा सावधानी के बरतने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाईन का पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज दूरी का पालन करें। जब तक कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह से टल नहीं जाता तब तक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।