Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वह 14 फरवरी तक स्कूलों की ऑनलाइन ग्रेडिंग भर दें। फिक्स डेट पर ग्रेडिंग नहीं भरने वाले स्कूलों के खिलाफ विभाग ने 5 हजार पेनल्टी का प्रावधान किया है।
भिवानी बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी मार्च-2023 के लिए यह आदेश जारी हुए हैं। राजकीय, प्राइवेट स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरुकुल विद्यापीठ की आईएमए मार्कस, जनरल अवेयरनेस एंड लाइफ स्किल्स ग्रेड, को-करिकुलर एक्टिविटीज ग्रेडिंग ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 फरवरी कर दी गई है।
आदेश के मुताबिक विद्यालय निर्धारित तिथि तक आईएनए मार्कस, जनरल अवेयरनेस एंड लाइफ स्किल्स ग्रेड (जीएलएस), को-करिकुलर एक्टिविटी ग्रेडिंग ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो ऐसे विद्यालयों को 500 रुपए प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपए जुर्माने के साथ 15 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे।