December 25, 2024

पेलक गांव में विशेष कानूनी साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Palwal/ Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पेलक गांव में विशेष कानूनी साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह ने बताया कि शिविर में पैनल अधिवक्ताओं द्वारा मोटर वाहन अधिनियम, यातायात नियम, सडक़ सुरक्षा, स्वास्थ्य सम्बंधी, बाल संरक्षण अधिनियम, वाहन पंजीकरण, प्रदूषण जांच, वाहन बीमा आदि बारे लोगों को विभिन्न उपयोगी कानूनी जानकारियां दी गई।

शिविर के दौरान लोगों को विद्युत, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं व स्थाई लोक अदालत संबंधी मामलों में निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की गई। ग्रामीणों को कानूनी साक्षरता सामग्री वितरित की गई। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके काूननी अधिकारों एवं कत्र्तव्यों बारे जानकारियां देने के लिए नियमित रूप से कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयाजित किए जा रहे हैं।

विशेष अवसरों पर विशेष शिविर व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लोगों को इन शिविरों व कार्यक्रमों में भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए। शिविर में सरपंच भगवत शर्मा भी मौजूद थे। लोगों को कानूनी जानकारियां देने वाले अधिवक्ताओं में अधिवक्ता जगत सिंह रावत,अधिवक्त नवीन रावत व अधिवक्ता हंसराज शामिल थे। शिविर के आयोजन में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने योग की महत्ता के बारे में बताया।