December 28, 2024

शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्त शहीदों को याद किया जाएगा : गोपाल शर्मा

Faridabad/Alive News : शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालकर उन देशभक्त शहीदों को याद किया जाएगा जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया I शहीदों का सम्मान ही उनकी सच्ची श्रृद्धांजलि है I भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने ज़िला कार्यालय पर आयोजित बैठक में ज़िला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा | उन्होंने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में विधायक नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता वज़ीर सिंह डागर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे I

ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आजादी का पावन पर्व शहीदों के सम्मान में मनाया जाता है। भाजपा ज़िला फ़रीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य पर सैकड़ों देश भक्त लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी I भाजपा कार्यकर्त्ता हर विधानसभा में देशभक्ति की भावनाएँ जन जन में पैदा करके देश भक्ति के गीत गाते हुए तिरंगा यात्रा निकालेंगे I शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके और उनको नमन करके तिरंगा यात्रा शुरुआत की जाएगी और राष्ट्रगान के साथ यात्रा सम्पन्न की जाएगी I

बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर बोलते हुए अन्न योजना के ज़िला संयोजक वज़ीर सिंह डागर ने कहा की इस योजना के तहत ग़रीब और ज़रूरत मंद लोगों को अन्न वितरित किया जा रहा है I इस योजना के तहत दिवाली तक हर महीने निशुल्क राशन बाँटा जाएगा और फ़रीदाबाद के लगभग 2 लाख परिवारों को हर सदस्य के लिए 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह राशन डिपो के माध्यम से वितरित किया जाएगा I मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी और प्रदेश के सभी सांसद, मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता राशन डिपो पर जाकर दो दिन महावितरण कार्यक्रम का उत्सव की तरह आयोजन करेंगे I प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अन्न के वितरण के लिए टिपर चन्द शर्मा को बल्लभगढ़, अनिल नागर को तिगांव, पंकज रामपाल को फरीदाबाद, हरेन्द्र भडाना को बडखल, भगवान सिंह को एन आई टी, सुखबीर मलेरना को पृथला विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया और मंडल अध्यक्षों को मंडल का संयोजक नियुक्त किया गया I आज की बैठक में सभी ज़िला पदाधिकारी,मंडलों के मण्डल प्रभारी, मोर्चो के जिला अध्यक्ष व महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष और मीडिया व सोशल मीडिया के प्रमुख व सह प्रमुख उपस्थित रहे I