February 19, 2025

पत्रकार राम रतन नरवत को पितृ शोक

Faridabad/Alive News: वरिष्ठ पत्रकार राम रतन नरवत के पिता गंगा लाल नरवत का गत दिवस निधन हो गया। वह लगभग 90 साल के थे। समाजसेवी गंगा लाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गांव खेड़ी कला के श्मशान घाट में किया गया। गंगा लाल नरवत की शव यात्रा में शहर के समाजसेवी, राजनीतिक नेता एवं प्रबुद्ध जनों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।