December 28, 2024

ओल्ड अंडरपास में गंदा पानी भरने से राहगीर और सरकारी स्कूल के विद्यार्थी प्रभावित

Shashi Thakur/Alive News

फरीदाबाद : ओल्ड अंडरपास में भर रहा सीवर और नाले का गंदा पानी राहगीर के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अंडरपास की राजीव चौक से चंदीला गांव की तरफ जाने वाली सड़क गंदे पानी से लबालब है। हालांकि, इस अंडरपास से नगर निगम के उच्च अधिकारी भी गुजरते है परन्तु अधिकारी मूकदर्शी बने हुए है।

दरअसल, निर्माण के समय ओल्ड़ अंडरपास की दीवारों में बरसात के पानी से बचाव के लिए सुराख बनाए गए थे, लेकिन अब इन सुराखों में से संतनगर के सीवर और नाले का गंदा पानी अंडरपास में गिर रहा है। अंडरपास में सीवर का गंदा पानी आने से यहां हर रोज वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है और गंदगी पसरी हुई है।

ये क्षेत्र हैं अधिक प्रभावित
चंदीला गांव, गांधी कॉलोनी, एसजीएम नगर, सेक्टर-21, सेक्टर-45, बड़खल गांव, बड़खल झील एरिया, बड़खल कॉलोनी, एनआईटी-4, एनआईटी-5 के अलावा करीब एक दर्जन क्षेत्र प्रभावित है।

गंदगी से प्रभावित हो रहा है छात्रों का स्कूल जाना
अंडरपास में गंदगी पसरने से चंदीला गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। चंदीला गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए दूसरी पार से आने वाले विद्यार्थियों को हर रोज यहां से होकर गुजरना पड़ रहा है। ओल्ड अंडरपास में सीवर और नाले का गंदा पानी भरे होने के कारण कई बार बच्चों की स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है और बच्चे कई बार कीचड़ में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

क्या कहना है बच्चों का
ओल्ड अंडरपास की दीवारों में बने सुराख से सीवर और नाले का गंदा पानी गिरता है। जिसके कारण अंडरपास दुर्गंध मारता है और यहां से हमारा निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई बार गाड़ियों के तेज निकलने से तथा दीवार के सुराख से गिर रहे पानी से हमारी स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है।

  • सोनिया, सरकारी स्कूल छात्रा।

संत नगर से चंदीला गांव सरकारी स्कूल को जोड़ने वाला अंडरपास एकमात्र रास्ता है। स्कूल पहुंचने के लिए मजबूरी में हमें इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। अंडरपास में लाइट की भी व्यवस्था‌ नहीं है। अंधेरा होने के कारण अंडर पास में खुले नाले के होल दिखाई नहीं देते और हम गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

  • निशा, सरकारी स्कूल छात्रा।

क्या कहना है यहां से गुजरने वाले लोगों का
अंडरपास में संत नगर का सीवर का गंदा पानी पिछले कई सालों से दीवारों में बने सुराख के जरिए गिर रहा है। जिसके कारण अंडरपास में गंदगी पसरी हुई है और इस गंदगी से आने वाली दुर्गंध राहगीर के लिए परेशानी बनी हुई है।

  • प्रदीप वत्स, राहगीर ओल्ड अंडरपास।

अंडरपास के किनारे बने दोनों ओर के नालों के सलेब भी टूट चुके हैं और अंडरपास में अंधेरा रहने के कारण कई बार राहगीर खुले नाले में गिर चुके हैं और गम्भीर चोट लग चुकी है।

  • रोहित, चंदीला गांव निवासी

क्या कहना है अधिकारी का
संतनगर की सीवर ओवरफ्लो होने से ओल्ड अंडरपास में सीवर का गंदा पानी भर रहा है। इस को लेकर नगर निगम को कहा गया है। वो जल्द पानी निकालेंगे।

  • सुधीर राजपाल, सीईओ-एफएमडीए