November 23, 2024

छठे प्रयास में पास की UPSC की सफलता, टीचर बनने का था सपना

Delhi/Alive News: दिल्ली की रहने वाली प्रियंका गोयल ने UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है हालाँकि इस परीक्षा को पास करना कोई आम बात नहीं है प्रियंका ने बताया कि पांच बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कोशिशों को जारी रखा।
बता दें कि प्रियंका ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 369वीं रैंक हासिल की है प्रियंका कई सालों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को यह बताती है कि इस राह पर धैर्य, लगातार मेहनत, लगन, खुद पर भरोसा रखने की कितनी जरूरत होती है

डीयू से किया बीकॉम ऑनर्स
दिल्ली की प्रियंका गोयल की स्कूलिंग महाराजा अंग्रसेन पब्लिक स्कूल पीतम पुरा से हुई। इसके बाद उन्होंने डीयू के केशव महाविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स किया। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

टीचर बनने का था सपना
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया कि स्कूल लाइफ में उनका लक्ष्य एक टीचर बनने का था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि डांस सीखना उनकी हॉबी रही है। स्कूल टाइम में वह सीखा करती थीं।

कॉमर्स टीचर से थीं प्रेरित
वह अपनी कॉमर्स की टीचर से काफी प्रेरित थीं। सिविल सर्विसेज के बारे में उन्हें कोई आइडिया नहीं था।

पब्लिक एड था ऑप्शनल
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रियंका गोयल का ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था। इसमें उन्होंने 292 मार्क्स हासिल किए।

4 बार प्रीलिम्स में हुईं फेल
यूपीएससी की यात्रा के दौरान क्या-क्या गलतियां हुईं, इस पर प्रियंका गोयल ने कहा कि पहले प्रयास में उन्हें सिलेबस और सही किताबों की भी अच्छी जानकारी नहीं थी। पहले, दूसरे प्रयास में वह प्रीलिम्स पास नहीं कर पाईं। तीसरे में वह मेन्स नहीं पास कर पाईं। चौथे और पांचवें अटेम्प्ट में प्रीलिम्स तक क्रैक नहीं हो सका। छठे प्रयास में वह कहीं नहीं रुकीं।

सेल्फ स्टडी से भी सफलता मुमकिन
यूपीएससी अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए प्रियंका ने कहा कि कोचिंग संस्थान सिर्फ आपको गाइड करते हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप आप सेल्फ स्टडी से नहीं कर सकते। वो बहुत कुछ अलग से नहीं कराते जो आप खुद नहीं कर सकते।

आती थी नेगेटिव थिंकिंग
प्रियंका ने सात साल तक यूपीएससी की तैयारी की। उनके दिमाग में कई बार ऐसे ख्याल आए कि कहीं इस लाइन में आकर कोई गलती तो नहीं कर दी।

लिमिटेड बुक्स ही रखें
प्रियंका गोयल ने कहा कि तैयारी के दौरान मैंने बहुत सी किताबों से एक्सपेरिमेंट किए जो कि मेरी गलती थी। इसमें समय बहुत चला गया था।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
आईएसएस ऑफिसर प्रियंका गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 93 हजार फोलोवर्स हैं।