January 22, 2025

10 दिसंबर को ऑटो पिन झुग्गी पर लगाया जाएगा परिवार पहचान पत्र कैम्प

Faridabad/Alive News: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 10 दिसंबर यानी रविवार को फरीदाबाद स्थित ऑटोपिन झुग्गी राधा कृष्ण मंदिर के पास प्रातः 9 बजे से परिवार पहचान पत्र में त्रुटियाँ दूर कराने, नयी फैमिली आईडी बनवाने, ओल्ड एज बुढ़ापा पेंशन के लिए जन्मतिथि सत्यापित तथा प्रॉपर्टी आईडी से सम्बंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए एडीसी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी से सम्बंधित समस्या का समाधान करना चाहता है तो वे व्यक्ति उक्त कैम्प में जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। उक्त कैम्प में पेंशन विभाग, क्रिड तथा नगर निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।