Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी उपनिरीक्षक कर्मवीर और एएसआई विनोद कुमार की टीम ने घर से नाराज होकर निकली 20 वर्षीय युवती को सकुशल बरामद कर वापस उनके परिजनों को सौंपा है। माता पिता लड़की की शादी करना चाहते थे, लेकिन अभी युवती को शादी नहीं करनी थी, इसलिए वह घर छोड़कर चली गई।
पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों की शिकायत पर 3 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी घर से नाराज होकर कहीं चली गई है और वापस नहीं आई है। बेटी की तलाश के लिए उन्होंने हर जगह प्रयास किया परंतु उनके हाथ निराशा ही लगी। लड़की के परिजनों ने पुलिस से उनकी बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर तकनीकी के माध्यम से लड़की के पल्ला एरिया में होने का पता लगाया। परंतु जब पुलिस लड़की की तलाश में वहां पहुंची तो वह वहां से जा चुकी थी जिसके पश्चात पुलिस टीम फिर से लड़की की तलाश में जुट गई और 4 अप्रैल को पुलिस ने युवती को टाउन पार्क से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि उनके माता-पिता उसकी शादी करना चाहते हैं परंतु वह अभी शादी नहीं करना चाहती इसलिए वह परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई।