April 2, 2025

सराय विद्यालय में प्रवेश उत्सव पर अभिभावक और बच्चों का किया स्वागत

Faridabad/Alive News: सराय ख्वाजा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में प्रवेश उत्सव में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले नए बच्चों का अभिभावकों सहित स्वागत किया गया। प्राध्यापिका सुशीला बेनीवाल, दीपांजलि, रविंद्र और दिनेश ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दीं। सभी अध्यापकों ने बच्चों का स्वागत किया। प्राचार्य और अध्यापकों ने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में बताते हुए अधिक से अधिक नए बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूल में दिलवाने के लिए भी जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने घर- घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में निःशुल्क दोपहर का पौष्टिक भोजन, दूध, यूनिफॉर्म, पुस्तकें, स्टेशनरी, स्टाइफंड आदि के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा, रोजगारपरक शिक्षा, तनावमुक्त शैक्षणिक वातावरण, डिजिटल बोर्ड से शिक्षा, मासिक परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षा, परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेमिनार एवं विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं और अन्य जागरूता गतिविधियां संचालित होती है।

अंत में प्राचार्य ने सभी अभिभावकों का विद्यालय में पहुंचने पर आभार और धन्यवाद प्रकट किया।