January 24, 2025

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली मंगलवार को नवनियुक्त पंचायती राज जनप्रतिनिधियों से होंगे रूबरू

Faridabad/Alive News: मंगलवार को हरियाणा के पंचायत एवं विकास विभाग के मंत्री जिला के नवनियुक्त पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद करेंगे। इस दौरान गांवों में विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि स्थानीय सेक्टर- 12 के कन्वेंशन हॉल में मंगलवार को हरियाणा के पंचायत एवं विकास विभाग के मंत्री जिला फरीदाबाद के नवनियुक्त पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली सुबह 10:30 बजे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन बारे मंत्रणा करेंगे। गांवों में विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी।