April 19, 2025

पंचायत चुनाव: फतेहाबाद में प्रत्याशी पति ने बूथ पर किया हंगामा, हिसार में भिड़े उम्मीदवार

Faridabad/Alive News: हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग का समय समाप्त हो गया है, शाम 6 बजे तक 4 जिलों में 70% वोटिंग हुई है। वोटिंग में फतेहाबाद सबसे आगे रहा, यहां 75.7 फीसदी वोट पड़े। जबकि फरीदाबाद में मतदान सबसे कम रहा, यहां 65.2 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान में प्रतिभाग किया।

वहीं, फतेहाबाद के गांव भिरडाना में 6 नंबर वार्ड से जिला परिषद के प्रत्याशी ज्योति रानी के पति दीपक ने बूथ के बाहर किया हंगामा किया। इसका पता चलते ही भारी पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति लोगों को खास निशान पर वोट डालने के लिए कह रहा था। जिसके बाद बवाल मचा। पुलिस ने बाद में वहां जमा भीड़ को खदेड़ दिया।

हिसार में मतदान से पहले जिला परिषद के उम्मीदवारों में झगड़ा हो गया। वार्ड नंबर दस के उम्मीदवार भगत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आशीष गोदारा पर फायर करने व अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने भगत सिंह की शिकायत पर आशीष गोदारा और उसके साथी बजीर पर मामला दर्ज कर लिया है। भगत सिंह ने कहा कि आरोपी आशीष गोदारा के खिलाफ पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है और वह नामी बदमाश है।

चारों जिले में कुल 22 लाख 9 हजार 949 मतदाताओं में से शाम 6 बजे तक 15 लाख 66 हजार 753 मतदाताओं ने ही वोट डाला। 27 नवंबर को प्रदेश भर की जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के परिणाम घोषित होगा।