January 25, 2025

फरीदाबाद व गुडग़ांव की तरह होगा पलवल का विकास: मंगला

पलवल: मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि पलवल का विकास गुडग़ांव तथा फरीदाबाद क्षेत्रों की तर्ज पर करवाया जाएगा। वह शेखपुरा मौहल्ला में बघेल चौपाल में बघेल युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे।
मंगला ने कहा कि पलवल जिला क्षेत्र से के.एम.पी. एक्सप्रेसवे के गुजरने के परिणामस्वरूप यहां औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र विकसित होगा। औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र के विकसित होने से भारी संख्या में रोजगारों का सृजन होगा और युवाओं को रोजगार मिलेंगे। वे पलवल क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयास करते रहेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि पलवल का अधिक से अधिक विकास हो।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद जगदीश बघेल ने मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्नल दयाराम बघेल ने मुख्य अतिथि के साथ सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को मास्टर घनश्याम,वीरपाल दीक्षित, अविनाश शर्मा व चेतराम बघेल ने भी सम्बोधित किया।