January 23, 2025

पाली टीम ने 47 रनो से मैच जीता

Faridabad/Alive News : युवा क्रिकेट क्लब पृथला द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन युवा कांग्रेसी नेता राजेश तेवतिया एडवोकेट ने किया। उद्घाटन मैच पाली और पृथला के बीच खेला गया जिसमें कांटे के मुकाबले में पाली की टीम ने 47 रन से जीत हासिल की।

गांव पृथला के खेल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेसी नेता राजेश तेवतिया एडवोकेट ने कहा कि गावों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें सही मार्गदर्शन देकर तराशने की जरुरत है। तेवतिया ने कहा कि खेल हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास करते हैं। खेल हमें अनुशासन सिखाता है। उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेले जीत का दिखावा ना करें और हार से अपनी कमजोरियों को दूर करना सीखें।
इस अवसर पर राहुल तेवतिया, अजय तंवर. संजीव, हरीश, कपिल, सोनू, वेदप्रकाश, अनूप, प्रिंस, नरसिंह, धीरज और कृष्ण सहिंत काफी संख्या में ग्रामीण, बच्चे और युवा मौजूद थे।