January 22, 2025

पाल स्कूल ने गौंछी श्मशान घाट को किया बड़ा कूलर भेंट

Faridabad/Alive News: भीषण गर्मी के चलते आम जनता की परेशानियों को देखते हुए पाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन एवं शिक्षाविद आर. सी. पाल के सुपुत्र राहुल पाल ने गौंछी गांव के श्मशान घाट को मोटर वाला एक बड़ा कूलर भेंट किया है। शिक्षाविद आर. सी. पाल ने कहा कि श्मशान घाट आने वाले आमजन को भीषण गर्मी में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। काफी समय से श्मशान घाट में कूलर की कमी थी।

इस सराहनीय कदम से श्मशान घाट की परिस्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पाल स्कूल मेनेजमेंट के योगदान से ओर लोग भी श्मशान घाट के सुधार के लिए सहयोग में आगे आएंगे। राहुल पाल के कम उम्र में समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान से ओर युवाओं भी प्रेरणा मिलेगी।

इस नेक कार्य के लिए आर. सी. पाल और उनके सुपुत्र राहुल पाल का ग्रामीण और सेक्टर के लोगों ने आभार प्रकट किया और उनके प्रति अपनी खुशी व्यक्त की।