December 24, 2024

पाक अच्छा है जो बॉडी लौटा देता है: राजेश भाटिया

Faridabad/ Alive News
सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने  कहा कि दशहरे पर रावण दहन को लेकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और सीपीएस सीमा त्रिखा सरकार में होने पर अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने साफ कहा कि मैं राजनीती परिवार से हूँ और मेरे भाई चन्दर भाटिया पहले इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं इन्ही राजनीती कारणों के चलते हमारे परिवार को निचा दिखाने के लिए ओच्छी राजनीती की जा रही है। राजेश भाटिया ने बड़े दुखी मन से कहा कि हमारी सरकार से अच्छी तो पाकिस्तानी हुकूमत है जिन्होंने हमारे सैनिक की बॉडी लौटा दिया। लेकिन हमारे यहा प्रसाशन धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए हमारे रावण के पुतले तक को वापस नही दे रहा है। उन्होंने कहा कि दशहरे के आयोजन को लेकर उनके पास प्रसाशन से अनुमति है  उसके बावजूद भी राजनितिक कुंठा के चलते केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और सीपीएस सिमा त्रिखा शहर के दशहरे पर राजनीती खेल रहे हैं। उन्होंने दशहरे की   तैयारों को लेकर पत्रकारों को बताया कि सभी तैयारियों में करीब 22  लाख दान का पैसा लग चूका है उसके बावजूद भी प्रसासन उक्त लोगों के अधीनस्थ हो कर दशहरा नहीं मानाने दे रहा है। राजेश भाटिया ने कहा की इस प्रकरण के विरोध में शाम 4 बजे एनआईटी-1 से शव यात्रा निकली जाएगी जिसमे शहर की संस्थाएं और लोग भाग लेंगे।
सीपीएस का ओपन चैलेंज, दूर-दूर तक नहीं है मामले में हस्तक्षेप
बड़खल विधानसभा विधायक एवं सीपीएस सिमा त्रिखा ने उक्त मामले पर कहा कि मैं दशहरा को सभी त्योहारों का प्रतीक मानती हूँ और दशहरा हमारी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है। वहीँ मेरा आरोप लगाने वालों से कहना है कि 8-10 वर्षों से दशहरा मना रहे हो फिर भी समाज में गंद फ़ैल रहा है। सीमा ने आरोप लगाने वालों को ओपन चैलेंज करते हुए कहा कि मेरा दशहरे को लेकर दूर-दूर तक कोई हस्तक्षेप नहीं है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को लेकर कहा कि  वह मेरा छोटा भाई है और पार्टी और सरकार का मंत्री है वह प्रदेश में कहीं पर भी आये जाये।