January 22, 2025

गीता थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

Faridabad/Alive News: जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में गीता की थीम पर बच्चों के ज्ञान, बुध्दि और विवेक को बढ़ावा देने के लिए पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने विचारों से चित्रकला के माध्यम से गीता पर प्रकाश डाला।

इस प्रतियोगिता में प्रथम बैच में 6से 8वी कक्षा में प्रथम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर 8 के सोनम पहले, आईडल पब्लिक स्कूल के स्वीटी सिंह दूसरे, डीएवी सैक्टर-14 की बबली तीसरे स्थान पर रही, जबकि इसी स्कूल की नीमी भारती ने सांत्वना पुरस्कार जीता। दूसरे बैच के 9वी से 12वी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर डीएवी सैक्टर -14 की डिया यादव, द्वितीय स्थान पर राजकीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आईटी -3 के चन्दन, तृतीय स्थान डीएवी सैक्टर -14 कीर शीतल अरोड़ा रही। जबकि सांत्वना पुरस्कार राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद लाडली ने जीता।