Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2021-22 में धान की खरीद 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसानों की सुविधा को ध्यान के लिए मंडियों में अपनी धान की फसल को लाने के लिए शेड्यूलिंग स्वयं करने की व्यवस्था ई-खरीद सॉफ्टवेयर भी की गई है।
उन्होंने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि वे ही खरीद सॉफ्टवेयर के लिंक http://ekharid.haryana.gov.in/SetSchedule पर अपनी धान की फसल को बेचने के लिए अपना शेड्यूल स्वयं निर्धारित करें तथा अपने द्वारा चुने गए शेड्यूल के अनुसार ही मंडियों में फसल लाने का कष्ट करें।